दुर्ग-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक बड़ी वारदात हुई है यहा बिल्डर को टाइम बम से उड़ाने कार में ब्लास्ट किया गया है कार में विस्फोट इतना जोरदार था कि काफी दूर तक इसकी गूंज सुनाई पड़ी। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है।मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे एक युवक ने कार के नीचे बम लगाया और वहां से भाग गया। उसके जाने के कुछ समय बाद बम कार में ब्लास्ट हो गया, हालांकि ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।लेकिन कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है. कार में ब्लास्ट करने वाला संदिग्ध सीसीटीवी में बम लगाता दिख रहा है.घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम कुरुद रोड कोहका स्थित महोबिया बिल्डर्स के आफिस के सामने बिल्डर प्रकाश महोबिया के भांजे व फर्म के पार्टनर संजय बुंदेला की कार खड़ी थी। तभी कार को बम से उड़ाने मुंह पर कपड़ा बांधकर एक युवक पहुंचा और कार के नीचे बम लगाकर वहां से भाग गया।उसके जाने के कुछ समय बाद बम कार में ब्लास्ट हो गया,
बम धमाके की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया। इसके बाद उसने कार में बम लगा दिया। उसने बम पर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग डर गए
आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन गाड़ी की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है

