बलरामपुर-महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक रामकुमार टोप्पो और कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कई लोग उनके समर्थन में सामने आने लगे हैं। बलरामपुर जिले के एक युवक ने आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में सरगुजा संभाग में पैदल पदयात्रा शुरू की है।
युवक का कहना है कि सोशल मीडिया पर कई लोग खुलेआम अश्लील टिप्पणियां और वीडियो साझा करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं, कोई यदि सही बात करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाती है, जो पूरी तरह गलत है। पीठ पर आकांक्षा टोप्पो के नाम की फ्लेक्सी और बैग लेकर पैदल पदयात्रा कर रहे युवक का नाम अमानत खान है। वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में पूरे सरगुजा संभाग में पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर निकला है।

