तिल्दा नेवरा-भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंर्तगत नवभारत साक्षरता अभियान के तहत संपूर्ण देश में महापरीक्षा अभियान 17 मार्च को संपन्न हुआ है।इसी कड़ी में तिल्दा नेवरा में महापरीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिसमें पढ़ना लिखना अभियान के दौरान साक्षर हुए नवसाक्षरों ने बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले नवसाक्षरों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डाॅ गौरवकुमार सिंह के निर्देश पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड तिल्दा नेवरा में सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा संपादित करने के लिए चिन्हांकित 13 ग्राम पंचायतों और नगरपालिका तिल्दा के 4 वार्ड,सहित खरोरा के एक वार्ड के परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। सभी केन्द्रों में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया,जिसमें15 वर्ष से ऊपर 1200 महिला पुरूष परीक्षार्थी उल्लास और उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए।
विकास खण्ड तिल्दा के नोडल अधिकारी भागीरथी पान्से ने बताया कि व्याख्याता एल आर वर्मा के द्वारा छतौद, ताराशिव,तिल्दा बांसटाल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।तिल्दा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे और विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष शर्मा ने भी अधिकांश परीक्षा केन्द्रों में पहुँचकर परीक्षार्थियों से कहा कि वे साक्षर बन अपने जीवन में अपेक्षित बदलाव लावें।माॅनिटरिंग में जिला मास्टर ट्रेनर पुष्पा शर्मा और शिवप्रसाद बर्मन का विशेष सहयोग रहा।