Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है,पैसा देकर मामला खत्म...

तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है,पैसा देकर मामला खत्म कर लो…महिला से हुई आन लाइन ठगी

रायपुर-सुंदरनगर में रहने वाले निजी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर से गुरुवार को 35 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। मैनेजर की पत्नी को सुबह 9 बजे ठग का फोन आया। ठग ने झांसा दिया कि उनका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है। उसे जेल भेज दिया जाएगा।

अगर मामला सुलझाना चाहते हो तो खाते में पैसा जमा कर दो। इतना सुनकर महिला सकते में आ गई। उसने ई-वॉलेट से पैसा ट्रांसफर का प्रयास किया। जब उनसे नहीं हुआ तो अपने पति को फोन किया। वे भी घबरा गए। उन्होंने तुरंत पैसा ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद बेटे को कॉल किया। बेटे ने कहा कि वह ठीक है और अपने रूम में है। जब मैनेजर ने उसे पूरी घटना बताई। उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज किया है। मैनेजर का पैसा होल्ड करा दिया है। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर में आरके चौहान रहते हैं, जो जिंदल स्टील प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर हैं।

उनका बेटा राजस्थान कोटा में कोचिंग कर रहा है। उनकी पत्नी के पास गुरुवार सुबह फोन आया कि उनके बेटे ने एक युवती से दुष्कर्म कर दिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज होने वाला है। वह केस में फंस गया है। अगर उसे बचाना चाहते हैं तो खाते में पैसा जमा कर दें। ठग ने महिला को यूपीआई नंबर और खाते की जानकारी भेजा। महिला ने पति को फोन पर घटना की जानकारी दी। चौहान फैक्ट्री में थे। उन्होंने पत्नी से घटना सुनने के बाद ठग के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया।

पुलिस ठग का कॉल डिटेल निकाल रही है। बैंक से खाते की जानकारी मांगी है। पुलिस को शक है कि यह राजस्थान के भरतपुर का गिरोह है। कोचिंग सेंटरों से डाटा लेकर वहां पढ़ने वाले छात्रों के परिजनां को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्हें फोन करके डराया जा रहा है। बच्चे चूंकि बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए परिजन झांसे में आ जाते हैं। रायपुर, भिलाई और दुर्ग में भी इस तरह की ठगी की घटना हो चुकी है। ठग अब नए पैटर्न में लोगों को झांसा में दे रहे है। परिजनों को बच्चों के नाम से डराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments