तिल्दा नेवरा -तिल्दा-खरोरा रोड पर स्थित ग्राम ताराशिव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.. खरोरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कैप्सूल अनियंत्रित हो गया, और सड़क किनारे गोबर बिन रही महिला को कुचलते हुए पलट गया.. हादसे में महिला के शरीर के चिथडे-चिथडे हो गए.जानकारी मिलने के बाद तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंच गई है..
जानकारी के मुताबिक ताराशिव निवासी लखेश्वरी यादव 40 साल रोज की तरह शनिवार की तड़के सुबह गोबर बिनने के लिए घर से निकली थी.गांव के स्कूल के पास जब वह गोबर बिन रही थी, उसी समय खरोरा की ओर से तेज रफ्तार आ रहे कैप्सूल,सीजी 07-सी.एच 4240,ने अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया,हादसे के बाद अनियंत्रित होकर कैप्सूल सड़क के किनारे पलट गया।उधर घटना जानकारी मिलते ही ग्रामीण जन बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। हलाकि हादसे में महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे इसीलिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, बाद में उनके साड़ीऔर गोबर वाले टुकने से उसकी पहचान लखेश्वरी यादव के रूप में की गई..सुचना मिलने पर नेवरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है |