तिल्दा नेवरा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटीरायपुर के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर तिल्दा में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन के साथ ही चक्काजाम किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बीच सड़क पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन के चलते वहां दोपहिया-चारपहिया वाहनों की कतारें लगी रहीं।तिल्दा हाईवे पर करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। प्रशासन ने समझाइश के बाद जाम समाप्त करवाया और मांगें उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बाद में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को नाम ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम स्थगित किया गया।
तिल्दा शहर व ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अजितेश शर्मा,बलदाऊ राम साहू की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में रायपुर जिला के कई नेता भी मौजूद रहे।कांग्रेसियों के मुताबिक सरकार की दमनकारी नीतियों से किसानों का नुकसान हुआ है।कांग्रेस अध्यक्ष अजितेश शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलकर इस योजना को बंद करना चाहती है। जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। सरकार धान खरीदी की डेट भी आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। कई किसान अपनी धान नहीं बेच पाए हैं।कांग्रेस ने कहा है कि आगे मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
तिल्दा में हुए इस जाम में, देवेंद्र वर्मा,गजानंद वर्मा सुनील सोनी, ओम ठाकुर, लक्ष्मी नारायण वर्मा, राहुल तेजवानी ,देवादास टंडन,के कृष्णमूर्ति, दिलीप देवांगन , राजेश कोटवानी, सनद सेन,अनिल बत्रा,, हरि मार्कण्डेय, कैलाश गांधी, लाला शर्मा, तारण दास डहरिया, दशरथ डहरिया,, योगेंद्र साहू, योगेंद्र पटेल, अनिल सिंह, अनूप रवानी ,रवि बांधे, नवीन अग्रवाल,प्रशांत गुप्ता, , गोवर्धन यदु सहित भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।