तिल्दा नेवरा- तिल्दा थाना क्षेत्र के रजिया गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,यहां एक शराबी पिता के हाथों मां को बेरहमी से पिटता देख एक जवान बेटा इतना आक्रोशित हो गया कि उसने माँ और नाबालिग छोटे भाई के सामने पिता की डंडे से मार मार कर हत्या कर दी ..पुलिस ने रिश्तो का खून करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.।
यह वारदात तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजिया की है.. पत्नी व दो बेटों के साथ रहने वाला चोवाराम निषाद 45 साल आदतन शराबी होने के कारण उसका आए दिन पत्नी व बच्चों के साथ झगड़ा होते रहता था|उनकी हरकतों से पत्नी और बच्चे तंग आ चुके थे .. शराब और अन्य गंदी आदतों के चलते उसने खेती-बाड़ी के साथ घर का सारा सामान बेच दिया था.. शराब पीने के बाद वह आए दिन बच्चो के सामने पत्नी की पिटाई करता था… मां की पिटाई होने के बाद भी उसका जवान बेटा नीरज और उसका छोटा नाबालिग भाई मां को पिता के हाथो पीटता हुआ देखने के बाद भी वे सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे..

बीती रात चोवाराम शराब पीकर जब रात को घर आया..तब उसका बड़ा बेटा नीरज अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ छत पर सोया हुआ था . खाना-खाने के बाद चोवाराम पत्नी के साथ कमरे में सो गया ,,रात लगभग 1 बजे मां के रोने व चिल्लाने कि आवाज सुनकर नीरज नीचे आ गया कमरे के अंदर उसका पिता मां को बेरहमी के साथ पीट रहा था, उसके हाथ में तेज धार वाला एक लोहे का हथियार भी था.. नीरज ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला, इसी बीच उसकी मां ने दरवाजे के अंदर लगा कुंडा खोल लिया तब हिम्मत करके नीरज बाप के हाथ में रखे हथियार को छिनने की कोशिश करने लगा, तब शराब के नशे में धुत चोवा उनके साथ भी मारपीट करने लगा इसी बीच नीरज ने पिता के हाथ में रखें हथियार को छीन लिया,इससे गुस्से में आकर वह बेटे मारपीट करने लगा, तभी बाहर रखी लाठी को उठाकर नीरज ने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया कुछ ही देर में पिता बेहोश होकर नीचे गिर गया इससे नीरज डर गया और पिता को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया इस बीच नीरज ने पिता के द्वारा मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई… पुलिस मामले की जाच करती इसके पहले चोवाराम की उपचार के दौरान मौत हो गई ..|पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है…।
उधर चोवा राम की मौत की खबर सुनकर पुलिस हरकत में आ गई, टीआई सुदर्शन ध्रुव पुलिस कर्मियों केएक दल साथ अस्पताल पहुंच गए और नीरज को हिरासत में ले लिया.. पूछताछ के दौरान नीरज ने पुलिस को ऊपर लिखी बातें बताइ उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और हथियार को भी पुलिस ने जप्त किया है..
हत्या का नीरज को कोई पछतावा नहीं..
पुलिस हिरासत में नीरज को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेल डाला गया उन्होंने चर्चा करते हुए पत्रिका से कहा कि पिता के मर जाने सुने कोई पछतावा नहीं है ना ही कोई दुख है उन्होंने कहा कि मुझे बस इस बात का दुख है कि मेरे जेल जाने के बाद मेरी मां और मेरा छोटा भाई अकेले हो जाएंगे जिस मा ने हमें पाल पोस कर बड़ा किया अब उनकी सेवा करने का मौका था लेकिन मैं उस सेवा से वंचित हो गया हूं

