Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़होशियार करती प्रेम कहानी : मां ने जिससे शादी तय की, उसी...

होशियार करती प्रेम कहानी : मां ने जिससे शादी तय की, उसी से प्रेम कर उसने गलती कर दी; तीन महीने रखा, अब मौत

Bihar News : प्यार-संबंध-धोखा…यह ऐसी कहानी है, जो विचलित करती है। लड़की का दोष बस इतना था कि उसने मां की ओर से तय किए लड़के से शादी के पहले प्यार किया। वह इकतरफा रह गया। अंजाम में उसे वेलेंटाइन डे के समय मौत मिली।

बेतिया में एक लड़की की मौत हो गई। लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी मां ने जिस लड़के से उसकी शादी तय की थी, उससे उसने प्यार किया। प्यार में ही वह संबंध बना बैठी। जब वह गर्भवती हो गई तो होने वाले पति ने गर्भपात कराने के लिए दवा खिला दी। इसके बाद वह अपनी होने वाली पत्नी को पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। युवती की दवा खाने के बाद मौत हो गई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

घटना के बाद लड़की की मां रानी देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वह अपनी बेटी अंजू देवी की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया गांव निवासी विजय शाह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार से तय की थी। उपहार स्वरूप उसने दो लाख रुपए दे दिए थे और एक बाइक देना बाकी था। उसकी शादी मई माह में होने वाली थी। शादी तय होने के बाद  बेटी और विकास आपस में बात करने लगे। इसी बीच एक दिन विकास ने अंजू से कहा कि तुम्हारे पिताजी गरीब हैं। बाइक के लिए पैसों का बंदोबस्त नहीं होगा, तुम मेरे पास आ जाओ। हमलोग शादी कर लेंगे। इस बात को सुन अंजू उसके पास चली गई। अंजू अपने साथ घर से चोरी-छिपे 10 हजार रुपये भी साथ ले गई थी

शादी का झांसा देकर दवा खिला दी
रानी देवी ने बताया कि विकास पंजाब के कोल्हापुर में रहकर मजदूरी का काम करता था। जब अंजू उसके पास तीन महीने तक रही तो वह गर्भवती हो गई। तब वह गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगा और कहा कि तुम दवा खा लो ताकि गर्भपात हो जाए। इसके बाद हमलोग गांव चलकर फिर शादी कर लेंगे। यह कहकर विकास ने अंजू को दवा दी और गांव के लिए चल दिया। वहीं जब सुगौली स्टेशन पर आया तो बोला कि तुम यहीं रुको तुम्हें कुछ खाने के लिए लेकर आता हूं। मेरी बेटी की तबीयत बिगड़ने लगी। स्टेशन पर अंजू ने विकास की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। बाद में पता चला कि वह फरार हो गया था।

चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई
रानी देवी ने बताया कि अंजू ने किसी तरह टेंपो भाड़ा कर अपने मायके पहुंची। उसकी हालत गंभीर थी। घरवालों की मदद से आननफानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।  जीएमसीएच बेतिया ले जाने दौरान उसने रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतका अंजू कुमारी की मां रानी देवी की आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments