तिल्दा नेवरा-सावन का आज पहला दिन है और सावन की शुरुआत ही सोमवार के साथ हुई है। छत्तीसगढ़ के कई शिवालयों में देर रात से ही महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए लंबी लाइन लग गई है। रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर में विशेष पूजा रात 2 बजे से ही शुरू हो गई। कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूजा की। यहां जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
तिल्दा के सोमनाथ में शिवनाथ और खारुन के पवित्र संगम स्थल पर स्थित भगवान शिव मंदिर में स्थापित दिव्य शिवलिंग का हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। सुबह 3:30 से ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे सैकड़ो की संख्या में कावड़िया जलाभिषेक करने पहुंचे थे। भगवान शिव को पहले जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कावड़ में जल उठाया और दिव्या शिवलिंग पर आकर जलाभिषेक किया।
तिल्दा नेवरा शहर के सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का ताता लगा रहा ओम नमः शिवाय हर हर महादेव की जय घोष से मंदिर गूंज मां होते रहे।

