Friday, December 27, 2024
Homeखेलरोहित शर्मा ही होंगे टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान, जय...

रोहित शर्मा ही होंगे टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान, जय शाह का एलान; उपकप्तान का नाम भी बताया

रोहित शर्मा होंगे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान। वहीं, हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे। वहीं, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है।

टी20 विश्व कप 2024 में  टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। इस बात की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने की है। बुधवार को राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने टीम के उप-कप्तान का नाम बताया। शाह ने बताया कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी विश्व कप में टीम के उप-कप्तान होंगे। इस दौरान सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का भी नाम बदलने की घोषणा की गई। इस स्टेडियम का नया नाम निरंजन शाह स्टेडियम रखा जाएगा। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह को सम्मान देने के उद्देश्य से बदलाव किया गया है।

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश बीसीसीआई सचिव
जय शाह ने इस दौरान टीम इंडिया के वनडे विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर भी बात की। उन्होंने भारत की लगातार 10 मैचों में जीत पर खुशी जाहिर की। शाह भारत के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। दरअसल, भारत की मेजबानी में पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली थी। इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। शाह ने कहा, “भले ही हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गए, लेकिन टीम इंडिया फैंस के दिल जीतने में कामयाब रही है। भारत ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।
1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें बढ़त दर्ज करने के लिए उतरेंगी। हैदराबाद में खेले गए शुरुआती मुकाबले में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने भारत को 28 रन से मात दी थी। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 106 रन से मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी। अब दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments