Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में गाड़ी टकराने पर युवक को लाठी-डंडे से बेदम पिटा; डीडी...

रायपुर में गाड़ी टकराने पर युवक को लाठी-डंडे से बेदम पिटा; डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया FIR,,

रायपुर के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में एक युवक की गाड़ी मोड़ने के दौरान एक अन्य कार टकरा गई, उसके बाद कार बैठे तीन लोगो ने उतरकर युवक की लाठी-डंडे से बेदम पिटाईकर दी । वीडियो में आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। इसी दौरान  बीच बचाव करने आई युवक की पत्नी और सास पर भी हमला कर दिया। मारपीट में दामाद,बेटी और सास तीनों को  चोट आई है।मारपीट की शिकायत सास ने डीडी नगर थाने में कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायपुरा के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की रहने वाली बलविंदर कौर ने शुक्रवार को FIR दर्ज करवाई कि उनका दामाद त्रिलोचन सिंह अपनी दुकान से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान इंद्रप्रस्थ के फेस-2 के पास सामने से कार में सवार अभय सिंह,बबलू सिंह और अजीत सिंह आ रहे थे।बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों की गाड़ी आपस में टकरा गई। गाड़ी टकराने के बाद तीनों आरोपी गाड़ी से उतर गए।

त्रिलोचन सिंह अकेला था उनके साथ तीनो गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्कीकरने लगे फिर सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। दामाद से मारपीट की बात सास को पता चली तो वो अपनी बेटी के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने महिलाओं पर भी हाथ उठाया।

FIR के मुताबिक,आरोपियों ने डंडे से तीनों की पिटाई कर दी। इस मारपीट में त्रिलोचन के पैर,आंख और माथे में चोट आई है वहीं दोनों महिलाओं के शरीर में कुछ जगह चोटे लगी है। डीडी नगर पुलिस में बलविंदर कौर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगे पूछताछ कर रही है। उधर किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।और वायरल कर दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments