छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले दुगली थाना के गोहान नाला गांवमें पबजी गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के बच्चे ने अपनी जान दे दी। पिता के डांटने पर बच्चे ने जहरीला पदार्थ पी लिया। मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, नगरी ब्लॉक के गोहान नाला गांव निवासी लोकनाथ सोरी (16) पुत्र ललेश सोरी 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। वो पबजी गेम खेलने का आदी था। मोबाइल पर लगातार गेम खेलता देख 9 अक्टूबर को पिता ने उसे डांटा। इस पर लोकनाथ नाराज होकर खेत की ओर चला गया।
कीटनाशक पीकर फिर खेलने लगा गेम
बताया जा रहा है कि लोकनाथ ने खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया। इसके बाद घर लौटा और फिर छिपकर पबजी खेलने लगा। थोड़ी देर बाद अचानक से उसने उल्टी करना शुरू कर दिया और मुंह से झाग निकलने लगा। परिजनों ने देखा तो उन्हें उल्टी में कीटनाशक की महक आई।
इसके बाद परिजन उसे नगरी अस्पताल ले गए। वहां से शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह छात्र की मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।