तिल्दा नेवरा-गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास रह रहा है। दो दिन पहले तो पारा 42 डिग्री पार कर गया था। मौसम विज्ञानियों ने मई में पारा 45 डिग्री के पार जाने के आसार जताए हैं, जिससे अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल में गर्मी का महीने उतार-चढ़ाव के साथ बीत गया। माना जा रहा है कि मई के शुरुआती दिनों में गर्मी अपना असर दिखाएगी।
आज से मई महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में अब गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। जहां बीते माह अप्रैल में सर्वाधिक पारा 40 डिग्री पहुंचा था तो वहीं अब मई में 43-44 डिग्री के पास रहेगा। जिसके साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कई क्षेत्रों में अलग-अलग मौसम प्रणालियों का असर दिखेगा।
वहीं तापमान में बढ़ोत्तरी और तपती धूप चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। भीषण गर्मी में लोगों को घर से बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो हीट स्ट्रोक या लू लगने की समस्या हो सकती है। आने वाले दिनों में मौसम में और गर्माहट आएगी। मई में भी तापमान बढ़ेगा।