तिल्दा नेवरा-मुबारक माह- ए- रमजान का आगाज हो गया है. मंगलवार सुबह 5 बजे सहरी के साथ पहले रोजे की नियत रखी गई है । रमजान कैलेंडर के अनुसार पहला रोजा 13 घंटे 17 मिनट का होगा और मंगलवार शाम 6:17 इफ्तार के साथ पहला रोजा पूरा होगा। 1 महीने तक शहर की मस्जिदे फज के वक्त से लेकर तरावीह की नमाज तक नमाजियों की रौनक रहेगी माह-ऐ-रमजान की शुरुआत होते ही मस्जिदों में तरबीह की नमाज पढ़ी गई।
रमजान मुबारक में रोजे फर्ज, इस माह कुरआज मजीत नाजिल हुई:मौलवी हाफिज अशरफी
जमा मस्जिद नेवरा के मौलवी हाफिज अशरफी का कहना है कि रमजान उल मुबारक को आसमानी किताबों से खास मुनासिबत हासिल है. इसी महीने में कुरआन मजीद नाजिल हुआ.इस महीने के हरेक पर रोजे फर्ज है. पाक परवरदिगार का इरशाद है कि रमजान महीना कुरआन नाजिल किया गया जो लोगों के लिए हिदायत का जरिया है. इस महीने में रोजे के साथ-साथ कुरआन मजीद के साथ ही अपने ताल्लुकात को मजबूत करना चाहिए।
रोजे रखने का बुनियादी मकसद है कि खुद में मौजूद बुराई को भी खत्म करें.
मौलवी हाफिज ने कहा कि रोजा रखने का बुनियादी मकसद है जो कुरआन ने बयान किया है. इस महीने भूखे प्यासे होकर खुद की इबादत के साथ खुद में मौजूद बुराइयों को भी खत्म किया जाए. पूरे महीने बुरी आदतों को खत्म कर उसकी जगह अच्छी आदतें अपनाया जाए।
इस बार चार जुमे.जुमातुलविदा 5 अप्रैल को.
इस बार माह- ए- रमजान में चार जुमे होंगे, पहला जुमा 15 मार्च, दूसरा जुमा 22 मार्च.29 मार्च को तीसरा जुमा और जुमातुलविदा का नमाज 5 अप्रैल को अदा की जाएगी. माह रमजान के 30 रोजे पूरे होने के बाद 11 अप्रैल चांद दिखने के अनुसार ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।