Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़LPG सिलेंडर ₹111 महंगा... 2026 के पहले दिन तगड़ा झटका, छतीसगढ़ में...

LPG सिलेंडर ₹111 महंगा… 2026 के पहले दिन तगड़ा झटका, छतीसगढ़ में ,बस्तर से सरगुजा तक ये नए रेट

रायपुर: साल 2026 की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों के लिए महंगाई की खबर के साथ हुई है। नए साल के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। 1 जनवरी 2026 से देशभर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए हैं। दिल्ली से मुंबई  औरकोलकता सेचेन्नई तक सभी प्रमुख शहरों में नई दरें लागू कर दी गई हैं। ऑयल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की है, जिसकी कीमत में प्रति सिलेंडर 111 रुपये तक का इजाफा किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  के नए रेट 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अब तक 1580.50 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1691.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़ाकर 1795 रुपये कर दी गई है। वहीं, मुंबई में 1531.50 रुपये में मिलने वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1642.50 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में भी इसके दाम बढ़ाए गए हैं, जहां अब इसकी कीमत 1739.50 रुपये की जगह 1849.50 रुपये हो गई है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों पर पड़ने की संभावना है।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  की कीमतों में कटौती की गई थी। 1 दिसंबर 2025 से देशभर में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हुए थे। दिल्ली और कोलकाता में इसकी कीमत में 10 रुपये की कमी की गई थी, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये तक की राहत दी गई थी। इतना ही नहीं, नवंबर 2025 की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। उस समय दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1595.50 रुपये से घटाकर 1590 रुपये, कोलकाता में 1700.50 रुपये से 1694 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये से 1542 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटाकर 1750 रुपये किया गया था। यानी लगातार दो महीनों तक दाम घटने के बाद अब नए साल में एक बार फिर कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है।

जहां एक ओर बीते कुछ महीनों से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम अप्रैल 2025 के स्तर पर ही कायम हैं। वर्तमान में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये में मिल रहा है। नए साल की शुरुआत में जहां कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल किसी अतिरिक्त बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 बात करें छत्तीसगढ़ की तो वाणिज्यिक एलपीजी के कीमतों में हुए बदलाव का असर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में देखने को मिला है। नीचे देखें 14 किलो और 19 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों का जिलेवार संशोधित मूल्य

मूल्य

जिला पहला मूल्य ₹ (परिवर्तन) दूसरा मूल्य ₹ (परिवर्तन)
बालोद ₹932.50 (0.00) ₹1,905.00 (+111.00)
बलौदाबाजार ₹933.00 (0.00) ₹1,903.50 (+111.00)
बलरामपुर ₹941.00 (0.00) ₹1,932.00 (+112.00)
बस्तर ₹877.50 (0.00) ₹1,768.50 (+112.00)
बेमेतरा ₹924.00 (0.00) ₹1,899.00 (+111.00)
बीजापुर ₹941.00 (0.00) ₹1,928.50 (+111.50)
बिलासपुर ₹941.00 (0.00) ₹1,932.00 (+112.00)
दंतेवाड़ा ₹941.00 (0.00) ₹1,930.00 (+111.50)
धमतरी ₹941.00 (0.00) ₹1,918.50 (+111.50)
दुर्ग ₹924.50 (0.00) ₹1,893.50 (+110.50)
गरियाबंद ₹941.00 (0.00) ₹1,923.00 (+111.50)
गौरेला-पेंड्रा-मारवाही ₹941.00 (-1.00) ₹1,932.00 (+112.00)
जांजगीर ₹941.50 (+1.00) ₹1,932.00 (+112.00)
जशपुर ₹941.00 (0.00) ₹1,932.00 (+112.00)
कांकेर ₹941.00 (0.00) ₹1,922.00 (+112.00
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments