Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलIND vs ZIM 3rd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से...

IND vs ZIM 3rd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, लगातार दूसरे टी20 मैच में दर्ज की जीत, बनाई 2-1 से बढ़त

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे अर्धशतक से एक रन से चूक गए. यशस्वी ने वापसी मैच में 36 रन बनाए वहीं तीसरे नंबर पर उतरे अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए. जिम्बाब्वे की आधी टीम 39 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. कप्तान सिकंदर रजा भी टीम को हार से नहीं बचा सके. भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए. सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए
ऋतुराज गायकवाड़ ने एक रन से अर्धशतक चूक गए

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 मैच में 23 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से रखे गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 6 विकेट पर 159 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए इस मैच में भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए जबकि ऋतुराज गायकवाड़ एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 36 रन के साथ वापसी की. भारतीय टीम इस मैच में एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार ओपनर्स के साथ उतरी थी. यशस्वी, गिल, अभिषेक और ऋतुराज इस मैच में एक साथ उतरे थे. सीरीज का चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. मेजबान टीम ने 39 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर वेस्ले मधवेरे एक रन बनाकर आउट हुए वहीं मारुमानी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ब्रायन बेनेट ने 4 रन का योगदान दिया. कप्तान सिकंदर रजा 15 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं जोनाथन कैम्बेल ने एक रन बनाए. भारत को पहली सफलता आवेश खान ने दिलाई वहीं मारुमानी को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर खलील ने जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया. विकेटकीपर क्लाइव मडांडे 37 रन बनाकर आउट हुए. वही डियोन मायर्स ने सबसे  ज्यादा नाबाद 65 रन बनाए वहीं मासाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.  भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए जबकि आवेश खान ने 2 विकेट लिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments