Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा गोदड़ी धाम में बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव मन्य गया,, ,...

तिल्दा गोदड़ी धाम में बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव मन्य गया,, , भजन-कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा

.तिल्दा नेवरा गोदड़ीवाला धाम में ब्रह्मस्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब का 95 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह अखंड धूनी साहब का पाठ शुरू हुआ, समापन चकरभाटा के साइ लालशाह के द्वारा देवपुरी दरबार रायपुर की प्रमुख अम्मा मीरा देवी की उपस्थिति में भोग लगाकर अरदास कर समापन किया।शाम को शोभा यात्रा निकाली गई और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया

संत बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव मनाने सोमवार को सुबह से ही तिल्दा के गोदड़ीवाला धाम में भक्तों की भीड़ आनी शुरू हो गई थी। सुबह बाबा गेलाराम की विशेष पूजा अर्चनाकर उनकी मूर्ति का दुग्धअ भिषेक किया गया।और नए वस्त्र धारण कर बाबा की आरती की गई। इस मौके पर दरबार में धुनी साहब का सभी ने एक स्वर में सामूहिक पाठ किया। इसके बाद दरबार में बालक मंडली द्वारा भजन सत्संग का कार्यक्रम हुआ। भजनों पर बाबा के अनुयाई बाबा गेला  रामजी के जयकारे लगाते हुए नाचते रहे। दोपहर को अम्मा मीरा देवी का सत्संग हुआ। इसी क्रम में चकरभाठा की साइ लालशाह के द्वारा धूनी साहब का समापन भोग लगाकर किया।पश्चात प्रसाद वितरण कर लंगर का शुभारंभ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।

शाम को गोदड़ी वाला धाम से बाबा गेला राम जी की शोभायात्रा निकाली गई, अम्मा मीरा देवी . साइलाल शाह के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई .बजे गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में बाबा के भक्त नाचते गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

.गोदड़ी वाला धाम से शुरू हुई शोभायात्रा अग्रसेन चौक. सिंधी कैंप .कपड़ा मार्केट होते हुए दीनदयाल चौक पर आकर समाप्त हुई। रैली में पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्यों के साथ गोदड़ी वाला धाम के अध्यक्ष इंद्र कुमार लेखवानी,वासुदेव थावरानी, मोतीलाल हिंदुजा. अनिल बत्रा, रमेश रामानी, बंटी थारानी सोनू हिंदूजा,सीमा लेखवानी, भारती हिंदूजा, भक्ति थावरानी,विशेष रूप से शामिल हुए,  इस मौके पर गोदड़ी धाम में बाबा गेला राम साहब का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी भक्तों ने बाबा गेलाराम के जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी।जन्म उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने दुर्गा भाटापारा बिलासपुर भिलाई रायपुर से भी बड़ी संख्या में भक्त जन पहुंचे थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments