Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़एक प्रेमिका के लिए 2 फ्रेंड भिड़े...चली गोंलिया ..4 गिरफ्तार

एक प्रेमिका के लिए 2 फ्रेंड भिड़े…चली गोंलिया ..4 गिरफ्तार

-रायपुर तेलीबांधा चौक के पास उस समय सनसनी फैल गई. जब दो परिवारो ने एक दूसरे पर अपनी बंदूको  से फायरिंग कर दी ..। गोलियों की आवाज की खबर जब तेलीबांधा थाने पहुंची तो दौड़े-दौड़े पुलिस भी मौके पर पहुंच गई .लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले लोग वहां से जा चुके थे।लेकिन मामले की गभीरता देखते हुए पुलिस आरोपियों के तलाश जुट गई  देर रात में आरोपियों को पड़कर उनके पास से एक पिस्टल 12 बोर बंदूक एक स्नाइपर और चाकू बरामद कर जप्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गोलियां गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर चलाई गई थी। गोली चलाने वाले दोनों परिवारके सदस्य  मामले को सुलझाने के लिए निरधारित जगह पर  एकत्रित हुए थे. जहां बात सुलझाने के बजाय बिगड़ गई और दोनों ने अपनी -पनी बंदूको से फायरिंग कर दी।

इस विवाद कीशुरुवात कि 5 मार्च को करणवीर और जसपाल के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर बहस को हुई थी इसके बाद करणवीर का भाई प्रभु जीतसिंह और जसपाल के बीच अगले दिन मिलकर बातचीत करना फाइनल हुआ।6 मार्च की शाम रात तेलीबांधा चौक के पास एक सेकंड हैंड कार शोरूम कार सॉल्यूशन में मिलना तय हुआ। प्रभजोत अपने रिश्तेदार मदनजीत के साथ जब वहा पहुंचा तो वहां जसपाल पहले से मौजूद था। उसके साथ पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य बैठे हुए थे..। इस दौरान कर्णवीर और जसपाल के बीच एक दिन पहले हुई बहस के बारे में बातचीत होने लगी। तभी विवाद बढ़ गया और आपस में गाली-गलौज होने लगी..।दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी बढ़ने के बाद जरनैल सिंह ने मदनजीत की तरफ पिस्टल लोडकर तान दी…। फिर बोलने लगे कि करणवीर को बुलाओ वरना तुम लोग पर फायर कर दूंगा। इस बीच जसपाल सिंह भी गुस्से में आ गया और  उसने अपने कार में रखें 12 बोर की दोनाली को निकाल लिया और  हत्या करने के इरादे से दो राउंड फायर कर दिए…। इसके बाद चाचा ने बंदूक को ऊपर उठा लिया और गोली लगने से बच गई।

एंकर .उधर गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।.इस घटना के बाद प्रभजोत और मदनजीत अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए मौका देखकर आरोपी भी फरार हो गए वारदात की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्डिंग जब्त कर लिया। फिर आरोपियों की पहचान कर शहर में नाकेबंदी करवा दी। फायदा यह हुआ की 2 घंटे के भीतर दो अलग-अलग इलाकों से चार आरोपी गिरफ्तार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हुए 1 पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, एक स्नाइपर और एक चाकू के साथ दो चारपहिया वाहन जब्त किया है। इसके अलावा मामले में एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस तलाश रही है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता जरनैल सिंह, बेटे जसपाल सिंह, चाचा हरप्रीत सिंह और अभिजोत सिंह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में एक्शन लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments