Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के किस बयान से खुश हुई बीजेपी?...

Chhattisgarh Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के किस बयान से खुश हुई बीजेपी? कहा- सरकार के सुशासन पर लगा दी मुहर

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के एक बयान से बीजेपी नेता खुश हैं। बीजेपी नेता दीपक बैज के बयान पर कह रहे हैं कि उन्होंने सरकार के सुशासन पर मुहर लगा दी है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दीपक बैज ने ऐसा बयान दिया जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार के सुशासन पर मुहर लगा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शनिवार को अंबिकापुर दौरे पर थे। मीडिया ने यहां उनसे नक्सली एनकाउंटर को लेकर सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- नो डाउट जब से प्रदेश में सरकार आई है कुछ नक्सलियों के टारगेटेड एनकाउंटर हुए हैं। बैज ने कहा- बस्तर में शांति चाहिए। टारगेटेड एनकाउंटर में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फेक एनकाउंटर में कांग्रेस सहमत नहीं है।

दीपक बैज के टारगेटेड एनकाउंटर वाले बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया। बीजेपी ने कहा कि आखिर कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार के सुशासन पर मुहर लगा दी है। बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष अमित चिमनानी ने कहा- ‘विष्णुदेव साय के सुशासन पर कांग्रेस की भी मुहर, अंबिकापुर में दिए बयान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी माना की कुछ नक्सलियों के टारगेटेड एनकाउंटर हुए हैं। सच्चाई स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दीपक जी। भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए संकल्पित है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुईं एनकाउंटरों को कभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुर में सुर मिलाकर फर्जी बताने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मान लिया है कि 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की तारीफ की है।

अमित शाह ने की थी तारीफ

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रदेश सरकार के रणनीतिक सूझबूझ से नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर जवान मार रहे हैं। जो एक ऐतिहासिक सफलता है। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में अमित शाह ने भी राज्य सरकार की तारीफ की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments