तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक रविवार 2 जून रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा के पूज्य सिंधी पंचायत हाल में आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी सदस्य संभागीय पदाधिकारी के साथ सभी जिलों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के आगामी क्रियाकलाप के साथ बिलासपुर में प्रस्तावित सामान्य सभा सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.. प्रदेश महासचिव बी डी निजामी ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी से आवश्यक रूप से शामिल होने अपील की है।इस मौके पर समाज सेवी संस्थाओं और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा