रायपुर। सराफा बाजार में सोने व चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। चांदी आज 80200 रुपए की सर्वाधिक ऊंची कीमत पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 71 750 रुपए पहुंच गया है। 22 कैरेट 66000 तथा 20 कैरेट 60250 रुपए के भाव रहे हैं। इस प्रकार कल की तुलना में चांदी 2000 रुपए व सोना 400 रुपए बढ़ गया है।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि लगातार वृद्धि के कारण पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण ही है,अमेरिकी फेडरल बैंक की तीनों ही बैठक में आगामी तिमाही में 25-25 पैसे करके तीन बार ब्याज दर कम करने का जो निर्णय लिया गया है इसके साथ ही यूक्रेन रूस व इजराइल फिलिस्तीन युद्ध एवं अमेरिका में आगामी चुनाव में अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।