छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसा बैंक खुला है जिसका उद्देश्य “अब सड़क पर खून की एक बूंद नहीं” के संकल्प को पूरा करना है. इसका संचालन कोई बैंक के अधिकारी नहीं बल्कि पुलिस के जवान करेंगे. इसका नाम ‘हेलमेट’ बैंक दिया गया है. सड़क हादसे में हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने प्रदेश में पहले हेलमेट बैंक अभियान की शुरुआत की है.
पहले फेस में चकरभाठा, सकरी, कोनी और सरकंडा थाना में 50-50 हेलमेट बैंक में रखे गए है. दरअसल सड़कों पर सर्वाधिक चलने वाले वाहनों में दोपहिया वाहन प्रमुख रूप हैं, जो कि हर स्तर के लोगों की पहुंच के भीतर है. ASP ट्रैफिक नीरज चंद्रकार ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान अपने परिचय पत्र की फोटोकापी जमा करके इस बैंक से 24 घंटे के लिए निशुल्क हेलमेट ले सकता है.