Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में डिप्टी CM साव के बंगले का घेराव: मुआवजे और पुनर्वास...

बिलासपुर में डिप्टी CM साव के बंगले का घेराव: मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर हंगामा

बिलासपुर – बिलासपुर में वसंत विहार चौक से अपोलो अस्पताल रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने बुधवार की रात डिप्टी सीएम अरूण साव के बंगले का घेराव कर दिया। इससे पहले लोग बेलतरा विधायक के ऑफिस भी पहुंचे थे।नाराज लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। प्रभावितों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए स्थान देने की मांग की।

रहवासियों ने बताया कि वे सालों से उसी जगह पर रह रहे हैं, जिनका मकान सड़क की तरफ है, वे छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना जीवनयापन भी कर रहे थे। जिला प्रशासन ने बलपूर्वक तरीके से उनके मकान ढहा दिए। ऐसे में उनके पर रहने और जीवनयापन करने के लिए अब कोई जरिया नहीं है। वहीं, लोगों को बेघर होना पड़ रहा है।

इस दौरान महिलाओं के साथ ही नाराज लोगों ने शासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जिला प्रशासन का यह रवैया तानाशाही है।इस बीच डिप्टी सीएम के बंगले के बाहर खड़ीं महिलाओं और पुरुषों में से 3 सदस्यों को भीतर बुलाया गया। डिप्टी सीएम अरूण साव के प्रतिनिधि ने उनकी बात सुनी। उन्होंने डिप्टी सीएम तक उनकी बात पहुंचाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।

डिप्टी सीएम के बंगले का घेराव करने महिलाएं और पुरुष ई-रिक्शा से आए थे। उन्होंने आसपास के सभी ई-रिक्शा को किराए पर बुलाया था। एक-एक रिक्शे में 8 से ज्यादा लोग और बच्चे सवार थे।

, डिप्टी सीएम के बंगले पर अचानक भीड़ पहुंचने की सूचना पर एसएसपी रजनेश सिंह ने थानों में मौजूद सभी जवानों को मौके पर जाकर मोर्चा संभालने का निर्देश दिए। पुलिस जवानों ने भीड़ को बाहर रोका और उन्हें शांत कराया।पिछले 2 दिन की कार्रवाई के दौरान वसंत वि​हार चौक से अपोलो अस्पताल चौक और यहां से हॉस्पिटल होते हुए मानसी लॉज तक सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। दूसरे दिन बुधवार को नगर निगम की टीम ने 70 दुकानों और 3 मकानों को तोड़ा। अब करीब 10 मकान और दुकानों को हटाना बाकी है।

निगम का कहना है कि मास्टर प्लान के हिसाब से यहां सड़क बनेगी। वसंत वि​हार चौक से अपोलो चौक तक 120 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। चौक से दांई और बाई ओर 60-60 फीट चौड़ी सड़क होगी, 20-20 नाली और फुटपाथ समेत यह 80-80 फीट चौड़ी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments