बिलासपुर- बिलासपुर सिटी के तत्कालीन ASP राजेंद्र जायसवाल और एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन विवाद गहराता जा रहा है। वायरल वीडियो में डील और कमीशन के आरोपों के बीच बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला ने SSP रजनेश सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्पा सेंटर संचालक अमन सेन और 36 मॉल के मैनेजर आशीष सिंह चंदेल एडिशनल एसपी रहे राजेंद्र जायसवाल के दफ्तर में पहुंचते हैं। दफ्तर में पहुंचते ही एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल स्पा सेंटर संचालक से पूछते हैं कि तुम्हें काम नहीं करना है क्या?

इसके बाद स्पा संचालक कहता है कि काम तो कर ही रहे हैं सर। एडिशनल एसपी कहते हैं कि जिसके माध्यम से तुम आए हो, इसलिए मैं कुछ नहीं कहता, लेकिन जो कमिटमेंट है, वह हो जानी चाहिए। नहीं तो टीम भेजूंगा, फिर रेड मारने। मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हें बहुत फर्क पड़ जाएगा।
वीडियो वायरल होने के बाद ASP राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि छवि खराब करने के लिए ऐसी हरकत की जा रही है। वहीं स्पा सेंटर संचालक ने कहा कि ASP को 30 हजार कमीशन देता था। इन सभी आरोपों की जांच SSP रजनेश सिंह कर रहे हैं। फिलहाल, ASP जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पोस्टेड हैं
बिलासपुर सिटी ASP पंकज पटेल और सिविल CSP निमितेश सिंह की टीम ने 7 जनवरी 2026 को एक्वा स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान SPA सेंटर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां और रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं मिले। स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन ने 9 जनवरी 2026 को आईजी से लिखित शिकायत की। स्पा सेंटर संचालक ने लिखा कि सिविल लाइन पुलिस हर महीने अवैध वसूली करती है। पैसे नहीं देने पर बिना कारण स्पा में चेकिंग के नाम पर बदनाम करने और बिजनेस खत्म कर देने की धमकी दी जाती है।
स्पा सेंटर संचालक ने लिखित शिकायत में बताया कि कुछ स्थानीय पुलिस कर्मचारी प्रति माह अवैध वसूली करते हैं। मांग पूरी नहीं करने पर बिना किसी ठोस वजह के बार-बार जांच के नाम से दबाव बनाया जाता है। पहले वह सिविल लाइन थाने में 40 हजार रुपए देता था।स्पा सेंटर संचालक ने आगे लिखा कि 40 हजार से घट कर वसूली 25 हजार हुई। इसके बाद अब कहा जा रहा है कि 30 हजार रुपए अलग से एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को देना है। पैसे नहीं देने पर रेड मारने की धमकी दी जा रही है।
इसके साथ ही, बिलासपुर के तत्कालीन ASP राजेंद्र जायसवाल के साथ बातचीत के दौरान चुपके से रिकॉर्ड किया। वीडियो बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला को सबूत के तौर पर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया । मीडियाकर्मियों को भी वीडियो दे दिया।

