जांजगीर-जांजगीर चांपा जिले में आज एक यात्री बस के पलट जाने से 34 लोग घायल हो गए इनमे 7 यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक, बस बरमकेला से बिलासपुर जा रही थी तभी बाइक सवार बस के सामने आ गया बैक सवार को ब
चाने की कोशिश में बस सड़क किनारे उतर गई….। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के पास की है बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे…। घायलों को हाथ-पैर, सिर पर चोट आई है..। वहीं 7 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि जब बस सड़क किनारे पलटी तो बस में सवार यात्रियों में अफरा_तफरी मच गई और लोगों की चीख पुकार सुनाई देने लगी. सामने से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार की लापरवाही ने बस में सवार 45 यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया..। बस चालक ने बाइक सवार को तो बचा लिया लेकिन स्वयं आपा खो बैठा और बस सड़क किनारे में जाकर पलट गई।
उधर जब बस पलटी तो सड़क से गुजर रहे लोग मदद के लिए बस के पास पहुंच गए और घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी, कुछ ही देर में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बस के अंदर फंसे यात्री को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। यात्रियों के समान को पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया है