Thursday, November 21, 2024
Homeखेलआईपीएल से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात, कोलकाता के खिलाफ...

आईपीएल से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात, कोलकाता के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द

आईपीएल 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था। हालांकि, खराब मौसम की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। मैच में टॉस भी नहीं हो सका।

स्पोर्ट्स डेस्क,वीसीएन,अहमदाबाद-आईपीएल 2024 का 63वां मैच अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है.बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गुजरात आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी बाहर हो चुकी है। मैच रद्द होने से कोलकाता और गुजरात को एक-एक अंक मिले। प्लेऑफ के समीकरण में बने रहने के लिए गुजरात के लिए दो अंक चाहिए थे, लेकिन अब मैच रद्द होने पर एक अंक मिला। गुजरात के पास फिलहाल 13 मैचों में 11 अंक हैं और टीम का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। अगर वह मैच गुजरात की टीम जीतती है तो भी टीम अधिकतम 13 अंकों तक पहुंच पाएगी।

मौजूदा अंक तालिका में पहले से चार टीमों के 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में जीटी की टीम बाहर हो गई है। कोलकाता की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब प्लेऑफ में पहुंचने की टक्कर छह टीमों के बीच है। अभी भी तीन स्लॉट खाली हैं। जिन टीमों के बीच टक्कर है, वह हैं राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स। गुजरात के खिलाड़ियों ने मैच रद्द होने के बाद लैप ऑफ ऑनर लगाया। मैदान के चारों ओर घूमकर उन्होंने फैंस का आभार जताया और उन्हें शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments