Tuesday, December 3, 2024
Homeखेलआईपीएल 2024: 12 साल बाद KKR ने वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई...

आईपीएल 2024: 12 साल बाद KKR ने वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर!

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा सीजन में यह 10 मैचों में सातवीं जीत रही. कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

डियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया. मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबईको जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई. कोलकाता ने वानखेड़े में 12 साल बाद मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 में से तीन मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेलकर सात में जीत हासिल की है.

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड

ईशान किशन 13 मिचेल स्टार्क 1-16
नमन धीर 11 वरुण चक्रवर्ती 2-38
रोहित शर्मा 11 सुनील नरेन 3-46
तिलक वर्मा 4 वरुण चक्रवर्ती 4-61
नेहाल वढेरा 6 सुनील नरेन 5-70
हार्दिक पंड्या 1 आंद्रे रसेल 6-71
टिम डेविड 24 मिचेल स्टार्क 8-144
पीयूष चावला 0 मिचेल स्टार्क 9-144
गेराल्ड कोएत्जी 8 मिचेल स्टार्क 10-145
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउटहो गई. वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली. पांडे ने 31 गेंदों की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. वेंकटेश और मनीष के बीच पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता को मुश्किल स्थिति से उबारा. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या को दो सफलताएँ हासिल हुईं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (169/10, 19.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 5 नुवान तुषारा 1-7
अंगकृष रघुवंशी 13 नुवान तुषारा 2-22
श्रेयस अय्यर 6 नुवान तुषारा 3-28
सुनील नरेन 8 हार्दिक पंड्या 4-43
रिंकू सिंह 9 पीयूष चावला 5-57
मनीष पांडे 42 हार्दिक पंड्या 6-140
आंद्रे रसेल 7 रनआउट 7-153
रमनदीप सिंह 2 जसप्रीत बुमराह 8-155
मिचेल स्टार्क 0 जसप्रीत बुमराह 9-155
वेंकटेश अय्यर 70 जसप्रीत बुमराह 10-169

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हुए. मुंबई ने इस मैच के लिए नमन धीर को चांस दिया. इसके चलते मोहम्मद नबी बाहर रहे. दूसरी ओरसे तेज गेंदबाज हर्षित राणा नहीं खेले. हर्षित बैन के चलते इस मैच में नहीं खेले. वहीं रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस मैच में उतरे.

आईपीएल के इतिहास मेंमुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते. पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो मुंंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्डकोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments