कोरबा -कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत लाटा बस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति को ज़हर देकर मारने की कोशिश की गई है। घटना के बाद आरोपी पत्नी ने मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची, लेकिन उसके मासूम बच्चों की गवाही ने पूरी कहानी उजागर कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पति को घर में ज़हर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और इसे आत्महत्या का मामला बताने का प्रयास किया। हालांकि, घर में मौजूद बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मां को पिता को ज़हर देते हुए देखा है।
बच्चों के बयान सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने महिला से पूछताछ की, जिसमें विरोधाभासी जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। (Husband Attempted Murder Korba) बाद में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का कथित प्रेमी रायगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम आरोपी आशिक की तलाश में रायगढ़ रवाना हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं कि प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला इस हद तक जा सकती है।

