छत्तीसगढ़ की 68.47 लाख महिलाओं के खातों में 641.34 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे.
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नारायणपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश की 68 लाख 39 हजार 592 पात्र महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 641 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर होगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को किया. इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 21 वर्ष और उससे ज्यादा आयु की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें.
योजना के शुभारंभ से अब तक 23 किस्तों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को कुल 14 हजार 954.42 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. यह व्यवस्था वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हो रही है.
आज महतारी वंदन योजना की 24 किस्त
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 24वीं किस्त के रूप में 641.34 करोड़ रुपए की राशि जारी किए जाने के बाद महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कुल वितरित राशि बढ़कर 15 हजार 595.77 करोड़ रुपए हो जाएगी.

