तिल्दा नेवरा -सरोरा में ठंड के कारण अजगर अब जंगलों से बाहर निकलकर धूप सेंकने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में वन विभाग ने 2 विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है।
जानकारों के अनुसार, अजगर ठंडे खून वाले जीव हैं और वे अपनी शारीरिक गर्मी स्वयं नियंत्रित नहीं कर पाते। कड़ाके की ठंड में उनका शरीर ठंडा हो जाता है और शिकार पचाने के लिए धूप में रहने की आवश्यकता होती है।
इसी क्रम में सोमवार को सरोरा जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर निकलकर एक सयंत्र के पास झाड़ियों के पीछे आ गया । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। 26 जनवरी की अवकाश के कारण वन विभाग के कर्मचारी से संपर्क नही हो पा रहा था ,उधर अजगर को देखने लोगो की भीड़ लग गई बाद में वन विभाग के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा। और जंगल छोड़ दिया ..
ग्रामीणों इतने बड़े अजगर को देख खेतों के आसपास जाने से कतरा रहे हैं, ग्रामीणों को आशंका है कि अजगर किसी भी समय आबादी की ओर बढ़ सकते हैं।

