छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को सुबह 9 बजे राज्यपाल रमेन डेका तिरंगा फहराएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।सीएम साय प्रदेश के दूसरे सीएम होंगे जो बिलासपुर के पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी साल 2001 से लेकर 2003 तक गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराते रहे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव बस्तर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सरगुजा जिला मुख्यालय में झंडा फहराएंगे।गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के अवसर पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में देश की सुरक्षा, अनुशासन और एकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। परेड में कुल 117 टुकड़ियां शामिल होंगी,
रायपुर में राज्यपाल, बिलासपुर में सीएम साय फहराएंगे तिरंगा
लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर रविवार दोपहर अपने वकील के साथ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पहुंचा। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं।, रोहित तोमर की गिरफ्तारी पर रोक है। पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 7 महीने पर मारपीट कर रोहित फरार हो गया था।आरोपी रोहित तोमर रायपुर शहर में “गोल्डन मैन” के नाम से जाना जाता है। उसकी पहचान आमतौर पर शरीर पर पहनी भारी ज्वेलरी से होती है। हालांकि रविवार को जब वह थाने पहुंचा, तो उसके बाल सफेद रंगे हुए थे और उसके शरीर पर एक भी ज्वेलरी नहीं थी।पुलिस के अनुसार, रोहित तोमर के खिलाफअलग-अलग थानों में 16 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर वकील के साथ थाने पहुंचा
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंद पर फिफ्टी लगाई। बरसापारा स्टेडियम में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका। भारत ने 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।अभिषेक ने 68, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए। मैट हेनरी और ईश सोढी को 1-1 विकेट मिला।भारत ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीत ली। भारत ने पहला मैच 48 रन और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
भारत ने 10 ओवर में 154 रन चेज किए
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट की शिकायत पर छापेमारी की। इस दौरान कमरे से 5 युवती और 3 युवक संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने युवक-युवतियों और मकान मालकिन को थाने लाया है, जहां पूछताछ की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।मकान मालकिन का नाम सुरती पटेल है, जो डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में रहती है। आरोप है कि मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। विरोध करने पर मकान मालकिन मोहल्ले वालों से गाली-गलौज और उन्हें धमकती भी थी। इसके बाद शिकायत की गई थी।दरअसल, सुरती पटेल के घर में लंबे समय से युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर मोहल्लेवालों ने कई बार विरोध किया। आरोप है कि मकान मालकिन बस्तीवासियों से गाली-गलौज करती और धमकी देती थी कि यह मेरा मकान है, मैं जो भी करूं।
सेक्स रैकेट…5 लड़कियां, 3 लड़के कमरे से पकड़ाए
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक विधवा महिला की साड़ी उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। दरअसल, महिला को प्रेम प्रसंग की सजा देने के लिए उसके कथित प्रेमी के परिवार वालों ने सारी हदें पार कर दीं। महिला को न केवल जूते-चप्पल से पीटा गया, बल्कि उसके मुंह पर गोबर भी पोता। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला पेंड्रा के खोडरी चौकी क्षेत्र का है।आरोप है कि महिला गांव के एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ भाग गई थी। गांव लौटने पर उस व्यक्ति की पत्नी-बच्चों ने महिला के साथ बदसलूकी की। उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान आरोपी कहते नजर आए कि घर उजाड़ने की सजा क्या होती है सोच ले। ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने पीड़िता को बचाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने कथित प्रेमी की पत्नी, भाई और बहन को गिरफ्तार किया, लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया।
विधवा को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, जूते-चप्पल से पीटा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी प्रभाव से मुक्त हुए 41 गांवों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। यह कदम ‘लाल आतंक’ के अंत की लड़ाई में मिली सफलता को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है और शांति एवं विकास का संकेत देता है।पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इनमें से 13 गांव बीजापुर जिले में, 18 नारायणपुर में और 10 सुकमा में हैं।उन्होंने कहा, ‘‘बस्तर मंडल के 41 गांवों में पहली बार 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। ये गांव दशकों से ऐसे राष्ट्रीय समारोहों से दूर रहे थे, लेकिन अब देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक भावना में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।’’
छत्तीसगढ़ के 41 गांवों में पहली बार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हाईवा ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला दिया। एक युवक के सिर के ऊपर से पहिए गुजर गए, जिससे युवक का भेजा बाहर आ गया है। सड़क पर सिर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।टुकड़ों को कपड़े में लपेटकर पुलिस ले गई। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दीपक मानिकपुरी (38) है, जो गांधीनगर के मुक्तिपारा का रहने वाला था। वहीं उसके दोस्त का नाम रवि है। रवि शराब के नशे में धुत था। वही गाड़ी चला रहा था। रवि को भी चोटें आईं हैं। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला…मौत का LIVE VIDEO
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अफसरों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है। इस साल छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसरों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।छत्तीसगढ़ से रामअवतार सिंह राजपूत को प्रेसिडेंट मेडल से नवाजा गया है। वे वर्तमान में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। लंबे समय से अनुशासित सेवा और कर्तव्यनिष्ठ कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। वहीं, इस बार किसी भी पुलिसकर्मी को वीरता पदक नहीं मिला है।इसके अलावा राज्य के 10 सीनियर और युवा पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है। इनमें वरिष्ठ आईजी राम गोपाल,रायपुर एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित सहायक पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसर होंगे सम्मानित [ आईजी राम गोपाल,रायपुर एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को दिखा देना ]
शदाणी दरबार तीर्थ में 21वां वार्षिक उत्सव के अवसर पर जनेऊ संस्कार और कर्णछेद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 56 बटुकों का जनेऊ संस्कार कराया गया और 100 से अधिक बच्चों का कर्णछेद किया गया।इस आयोजन में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने भी अपना कर्णछेद कराया। शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल ने बताया कि कर्णछेद से शरीर स्वस्थ रहता है और ऊर्जा मिलती है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि शदाणी दरबार आकर उनका मन बहुत प्रसन्न हुआ और यह आयोजन बहुत पवित्र है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में जनेऊ संस्कार के बाद बच्चा बड़ा माना जाता है और ईश्वर उसे जिम्मेदारियां उठाने की शक्ति देता है।
शदाणी दरबार तीर्थ में 21वां वार्षिक उत्सव:56 बटुकों का जनेऊ संस्कार
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हो गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान घायल हो गए। घटना के बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों जवान खतरे से बाहर हैं। DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान जवानों के मूवमेंट के समय पहले से बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में धमाका हो गया।IED ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र लंबे समय से नक्सल गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है।
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट,
लोरमी से लगे पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में पति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।आरोपी पत्नी ने पति से प्रताड़ित होकर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पथरिया थाना में 26 वर्षीय महिला रूजेश्वरी राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत की हत्या कर दी है। विवेचना के दौरान मृतक के शव का पंचनामा कर महिला से कड़ी पूछताछ की तो बतया बाथरूम में जलन होने और पति से पुराने झगड़े के कारण उसने अचानक उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। उसने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से सोते हुए पति के सिर, चेहरे,पर वार कर हत्या कर दी।

