अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में हाईवा ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला दिया। एक युवक के सिर के ऊपर से पहिए गुजर गए, जिससे युवक का भेजा बाहर आ गया है। सड़क पर सिर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।टुकड़ों को कपड़े में लपेटकर पुलिस ले गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दीपक मानिकपुरी 38 है, जो गांधीनगर के मुक्तिपारा का रहने वाला था। वहीं उसके दोस्त का नाम रवि है। रवि शराब के नशे में धुत था। वही गाड़ी चला रहा था। रवि को भी चोटें आईं हैं। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

दरअसल, शनिवार (24 जनवरी) को रात करीब 9 बजे गांधीनगर के मुक्तिपारा का रहने वाला दीपक मानिकपुरी (38 साल) अपने दोस्त रवि के साथ मणिपुर की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था। बिलासपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी।
टक्कर से दोनों दोस्त अपना बैलेंस खो बैठे और सड़क पर गिर गए। दीपक मानिकपुरी हाईवा के नीचे कुचल गया। इस हादसे में रवि भी घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर हाईवा को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं घायल युवक नशे में धुत था, जिसे स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा।
वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा। थोड़ी देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को साथ ही सड़क पर फैले सिर के हिस्से को कपड़े में लपेटकर ले गई।
पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि हादसे के दौरान हाईवा की रफ्तार तेज थी। बाइक सवार भी लापरवाही तरीके से बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। हाईवा ने टक्कर मारी तो पीछे बैठा दीपक मानिकपुरी रोड़ पर गिर गया। साथी रवि भी गिर गया।
इस दौरान हाईवा के पहिए दीपक के सिर के ऊपर से गुजर गए। वहीं रवि को भी चोटें आई हैं। घायल बाइक चालक रवि को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मृतक दीपक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंची। बेटे की मौत को लेकर परिजन रोते-बिलखते नजर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मणिपुर पुलिस ने बताया कि हाईवा ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। फरार हाईवा ड्राइवर और गाड़ी की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी

