Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा के रणबोर मेले में युवक की चाकू मारकर सरेआम हत्या ,5...

तिल्दा के रणबोर मेले में युवक की चाकू मारकर सरेआम हत्या ,5 युवक हिरासत में ? मेले में पुलिस नही लगाई गई थी ड्यूटी

तिल्दा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बसंत पंचमी की शाम  मेला देखने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ग्राम भरुसुदा निवासी अजय यादव  के रूप में हुई है, जो मेला देखने आया था। हमलावरों ने अजय पर कई बार चाकू से वार किए। उसके पेट, सीने और जांघ पर गंभीर घाव थे। ज्यादा खून निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगो को हिरासत में लिया है ?

ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन रणबोर का मेला भरता है मेले में गांव के साथ आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में आते हैं. मृतक अजय यादव भी अपने साथियों के साथ मेला देखने गया था. भीड़ में वह अपने दोस्तों से अलग हो गया और तभी उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद तिल्दा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक युवक की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है. वो ग्राम भुरसुदा का रहने वाला था

स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला स्थल पर अचानक चाकूबाजी की घटना सुनकर सभी लोग दहशत में आ गए. कुछ लोग डर के कारण जल्दी वापस आ गए  . घटना के समय मेला में काफी भीड़ थी. इससे आरोपी आसानी से भाग निकले. पुलिस ने पास के ग्राम टडवा 5 युवको को हिरासत में लिया है ..युवक की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है. मृतक पत्नी व 3 महीने के बच्चे के साथ अपने चाचा के साथ रहता था. इस घटना ने मेला आयोजको और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आयोजको ने बताया की मेला सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन थानेसे पुलिस बल नही भेजा गया था ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments