Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़साय कैबिनेट के फैसला : अब सरकारी अस्पतालों मेंअस्पतालों में मिलेंगी प्राइवेट...

साय कैबिनेट के फैसला : अब सरकारी अस्पतालों मेंअस्पतालों में मिलेंगी प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाए

रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में साल 2026 की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्री शामिल हुए। घंटों चली इस बैठक में मीटिंग में नई आबकारी नीति‌ पर मुहर लगी है। बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2026-27 के प्रस्ताव का अनुमोदन और इससे संबंधित सभी कार्रवाई के लिए विभाग को अधिकृत किया गया है इसके आलावा कई अहम फैसले लिए गए,लेकिन पुलिस कमिश्नरी पर कोई चर्चा नही की गई ..

बैठक में आईटी और तकनीकी स्टार्ट-अप के क्षेत्र में भी कई फैसले लिए गए हैं। नवा रायपुर में हाई क्वॉलिटी के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए SVKM को 40 एकड़ जमीन 90 साल के लिए लीज में देने का फैसला किया गया है। SVKM वर्तमान में 30 से अधिक संस्थान संचालित कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी फैसले लिए गए हैं। इनमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब बढ़ाने की मंजूरी मिली है। इससे जांच की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

कैबिनेट बैठक में मंत्री परिषद ने नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना के लिए STPI के साथ एमओयू का फैसला किया है। इससे राज्य में आईटी और तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा मिलेगा। STPI के 68 केन्द्र हैं, जिनमें से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में हैं।

STPI के ये केन्द्र आगामी 3-5 साल में 133 स्टार्ट-अप्स को समर्थन देंगे। एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विकास केन्द्र भी स्थापित करेंगे। हर साल 30-40 हार्डवेयर स्टार्टअप और MSME को मदद करेगा।

बैठक में राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जरूरी फैसले लिए गए हैं। इससे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब का संचालन बेहतर होगा और जांच की संख्या भी बढ़ेगी।

बता दें इस बार बैठक के समय और स्थान में बदलाव किया गया था। पहले यह बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे प्रस्तावित थी, लेकिन सीएम हाउस में बैठक हुई है। बैठक में सभी मंत्री, सीनियर अधिकारी और संबंधित विभाग के अफसरों की मौजूदगी में कई फैसले लिए गए है।

बैठक की पूरी  जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा मंत्रिपरिषद ने बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें से एक बड़ा निर्णय स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़ा है .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments