तिल्दा नेवरा-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने कहा धान खरीदी में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। किसी भी कार्य को लेकर अगर किसान के कार्यों में दिक्कतें आ रही हो तो जरूर बताए। भाजपा की सरकार किसानों की अहित नहीं होने देगी। किसान जिला सहकारी बैंक से ऋण लेकर अधिक से अधिक मुनाफा ले सकता है आज किसान समृद्ध की ओर है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष बनने के बाद उपा.अभिनेश कश्यप के साथ बुधवार को पहली बार दौरे पर तिल्दा पहुचे अध्यक्ष सिन्हा और उपाध्यक्ष कश्यप का नगर के अम्बेडकर भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं और सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर समिति के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।

श्री सिन्हा ने कहा कि जिला सहकारी बैंक से जुड़े आठ हजार खाता धारक किसान जो सीधे जुड़कर कृषि ऋण लेते हैं, जिनको भारतीय जनता पार्टी की सरकार व बैंक जीरो परसेंट ब्याज पर कृषि ऋण मुहैय्या कराती है। धान खरीदी में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। कृषि यंत्रों पर न्यूनतम ब्याज की राशि देकर किसानों के हित में कार्य करती है जिसे किसान समृद्ध और सशक्त बन सके। किसी भी कार्य को लेकर अगर किसान के कार्यों में दिक्कतें आ रही हो तो जरूर बताए। भाजपा की सरकार किसानों की अहित नहीं होने देगी। किसान जिला सहकारी बैंक से ऋण लेकर अधिक से अधिक मुनाफा ले सकता है .उन्होंने कहा की पात्रता के अनुसार किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्था की है और किसानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। पूरी प्रक्रिया डिजिटल निगरानी में, सुव्यवस्थित और पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संचालित हो रही है। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि धान खरीदी का लाभ केवल वास्तविक किसानों तक ही पहुंचे और बिचौलियों या फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा अब तक जितनी धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया है .राज्य सरकार ने ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया को बंद कर दिया है। अब प्रदेश के किसान धान बिक्री के लिए आफ लाइन प्राप्त कर सकेंगे।धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। पूरी प्रक्रिया डिजिटल निगरानी में, सुव्यवस्थित और पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संचालित हो रही है।
जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अभिनेश कश्यप हमारी सरकार प्रति एकड़ 22 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है और सरकारी दर से धान की राशि भुगतान कर रही है।भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है वह हमेशा किसान के हित के बारे में सोचती है और उनके हर कार्यों में मदद पहुंचती है। सरकार किसानों को 0% ब्याज पर ऋण देती हैश्री कश्यप ने कहा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर का भौगोलिक क्षेत्र काफी बड़ा है .इसमें 6 जिला 21 विधानसभा पांच लोकसभा, 74 शाखा, 550 धान खरीदी केंद्र 711 उपार्जन केंद्र है, एटीएम फोन पे आरटीजीएस एनि एफ सी सभी सुविधाए उपलब्ध है लॉकर्स गौ पालन. मत्स्य पालन. हार्वेस्टर, ट्रैक्टर रोटावेटर ,यंत्र बैंक से किसानो को दी जाती है
जिला पंचयत सदस्य स्वाती वर्मा ने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए सरकार किसानों के लिए नए-नए तरह से किसानों के हित में कार्य करती है।भाजपा सरकार किसानों को 0% ब्याज पर ऋण देती है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष,भाजपा नेता रिंकू अग्रवाल.पार्षद रानी सौरभ जाएँ ,इश्वरयदु ,भाजपा नेता लक्ष्मीचंद नागवानी ,सुरेश मंडल,शहर महामंत्री सुरेश मंडल ,भाजपा के युवा नेता सौरभ जैन ,सहकारी बैंक के प्राधिकृत अध्यक्ष ऋषि वर्मा .भगवती वर्मा. भागबली वर्मा, नरसिंह वर्मा, मनहरण वर्मा. डॉ आर के वर्मा. लोकनाथ वर्मा.नरेंद्र सिन्हा ,भूषण साहू ,अर्जुन दस सोनवानीविशेष रूप से उपस्थित थे ,इस मौके पर सिलियारी ब्रांच मैनेजर वेद प्रकाश वर्मा, तर्पोगी ब्रांच मैनेजर मनीष तिवारी ,धरसीवा चक्रधारी ठाकुर और तिल्दा बैंक के मैनेजर शोभाराम वर्मा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे .इस मौके पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का सभी बैंक मैनेजरो ने शाल श्री फल बैठकर स्वागत किया. इसी तरह सभी समितियां के प्रधिक्रत अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया.. कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक शर्मा के द्वारा किया गया.

