Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में कारोबारी ने लगाई फांसी.. फ़्लैट पर लटकती मिली लाश,

रायपुर में कारोबारी ने लगाई फांसी.. फ़्लैट पर लटकती मिली लाश,

रायपुर-शहर में एक सुसाइड की खबर सामने आई है। एक कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के मालिक विश्वरंजन पुरोहित के तौर में हुई है।बताया जा रहा है कि वह कारोबार में हुए नुकसान के कारण मानसिक तनाव में था,

हालांकि आत्महत्या की वजह को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, विश्वरंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ एक फ्लैट में रहता था। इसी फ्लैट में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।  घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी
गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments