Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़अवैध शराब,गांजा,और सट्टा के विरुद्ध..कांग्रेस का युद्ध .तिल्दा में रोज लगने वाले...

अवैध शराब,गांजा,और सट्टा के विरुद्ध..कांग्रेस का युद्ध .तिल्दा में रोज लगने वाले सट्टा मेले में आने रायपुर SSP को देंगे निमंत्रण:जिलाकांग्रेस अध्यक्ष बंजारे 

तिल्दा नेवरा -अवैध शराब, सट्टा ,जुआ, और सुखा  नशा शहर को बर्बाद कर रहा है, कांग्रेस ने शहर को सट्टा और नशा मुक्त बनाने शहर की जनता से मिलकर आवाज उठाने की अपील करते हुए नशा और सट्टा के विरुद्ध  युद्ध का ऐलान किया है

तिल्दा नेवरा में खुलेआम चल रहे सट्टे के विरुद्ध कांग्रेस ने युद्ध का ऐलान करते हुए कांग्रेस के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने .खुलकर सड़क पर उतरने की बात खी है ..उन्होंने  तिल्दा में चल रहे खुलेआम सट्टे को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है ,उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर  ब्रिज के नीचे खुले आम चल रहे सट्टे से स्पष्ट हो गया है कि ये  सब कुछ पुलिस के सहमति से हो रहा है. लाखों रुपयों केप्रतिदिन  होने वाले इस सट्टे के खेल में लोग  बर्बाद हो रहे हैं. शहर में 1 रूपए लगाओ 80 पाओ के चक्कर में युवा पीढ़ी दोनों हाथो से पैसा बर्बाद कर रहे है .उन्होंने कहा मै एस एस पी से मिलकर तिल्दा में प्रतिदिन पुल के नीचे लगने वाले सट्टा मेले में शामिल होने के लिए निमत्रण दिया जाएगा .

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की तिल्दा जैसे शांति प्रिय व्यापारिक इलाके में जिस कदर सट्टा चल रहा है,इसकी कोई कल्पना नही की जा सकती.,,उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि सट्टे के खोटे धंधे को  तत्काल बंद कराए  और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा कांग्रेस खुलकर विरोध कर थाने का घेराव करेगी..पप्पु बंजारे ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि तिल्दा पुलिस सट्टा-जुआ को अपराध नहीं मानती है. या फिर कहा जाए की पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों को अघोषित लाइसेंस दे रखा है..उन्होंने यह भी आरोप लगाया की इस धंधे में सत्ताधारी पार्टी से सबंध रखने वाले तथा कथित नेता भी जुड़े हुए है .

उन्होंने कहा की चावल की नगरी तिल्दा नेवरा में सट्टे के साथ और भी गैर क़ानूनी धंधे अवैध  शराब की बिक्री गांजा ,अन्य सूखे नशे का भी व्यापर धडल्ले से चल रहा है ..इसके पहले हरिभूमि ने शहर में चल रहे सट्टे के विरोध में समाचार प्रकाशित किया था ..उस्स्सके बाद से सटोरियों ने काउंटर के 400 मीटर दुरी पर चारो ओर सुचना  के लिए मोबाईल लेस लोगो को लगा दिया गया है ..ताकि उन्हें पल पल की जानकारी मिलती रहे..बताया जाता है बंगाल से काम की तलाश में आया युवक बंगाली दादा के नाम जाना जाता है. उसका सट्टे के धंधे में प्रति माह करोडो का टर्न ओवर है इसका सीधा संपर्क नागपुर ,मुम्बई तक बना हुआ है ,,,  इसकी जानकारी पुलिस को छोड़ शहर के ज्यादातर लोगो को है. कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष विजय हरिरमानी,युवानेता अजितेश शर्मा  ने कहा की कांग्रेस शहर में होने वाले हर गलत कार्य का कहकर विरोध  करेगी ..और सबंधित विभाग प्रमुख बेनकाब करेगी ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments