.तिल्दा नेवरा
गुजरते वर्ष 2025 में आधा दर्जन हत्या की घटनाओं ने दहला दिया है .इनमे ऐसी घटनाएं हैं जो लोगों के जहान में आज भी बरकरार है. सबसे बड़ी बात यह है की हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नही बल्कि करीबी रिश्तेदार और दोस्त यार है.. इनमें से दो हत्याओं की एकमात्र वजह शंका रही. पति द्वारा पत्नी की हत्या मुख्य रूप से चर्चा में रही. तिल्दा नेवरा थाना इलाके में हुई हत्या के आरोपी सलाखों के पीछे है .
बीते वर्ष जिन आधा दर्जन हत्याओं की हम बात कर रहे हैं ये सभी हत्याएं तिल्दा थाना क्षेत्र की है .यदि हम तिल्दा तहसील की बात करें तो यहां एक दर्जन से भी अधिक हत्याएं हुई है..15 दिन पहले 24 घंटे में तिल्दा नेवरा शहर सहित ब्लाक के एक गाव में हुई दो युवकों की हत्या के बाद पूरा इलाका दहल गया था .अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इन दो हत्याओं के मामले में बड़ी बात यह सामने आई की हत्या में शामिल तीन आरोपी नाबालिग थे. इन नाबालिग आरोपियों को नशे की लत ने कातिल बना दिया..

सबसे पहले एक दिल दहला देने वाली वारदात नेवरा कोटा से सामने आई यहाँ नाबालिग बालक का गणेश पंडाल से युवक घुमाने के भने साथ ले गए ,और उनके साथ सामूहिक अनाचार कर ने के बाद उसकी हत्या कर झाड़ियो में फेक दिया गया और हत्यारे घर वालो के साथ मिलकर उसकी तलाश करते रहे ,11 दिन बाद जब उसमासूम का शव मिलापूरा इलाका मातम में डूब गया ..
13 दिसंबर को नेवरा वार्ड 14 में एक तीन बच्चों के पिता की दो नाबालिकों ने चाकू मार कर हत्या कर दी,मृतक का गुनाह इतना था कि आरोपियों ने रस्ते से जाते समय रोककर उससे बीडी मांगी . और उसने बीडी देने इनकार कर दिया. पहले से ही नशे में होने के कारण बीडी नही मिलने से दोनों गुस्से में आ गए..और पास रखे चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया..सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो रेत के ढेर पर खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसी रात तिल्दा ब्लाक के बरौंडा स्थित किंग ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने बुधवार रात करीब 11:30 बजे तीन अज्ञात युवक ऑरेंज रंग की KTM बाइक से पहुंचे। लूट की नीयत से हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले बलौदाबाजार का रास्ता पूछने के बहाने बात की, फिर अचानक चाकू निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान ढाबे के बाहर बैठे शिवकुमार साहू का मोबाइल छीन लिया।विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके पहले 5 अगस्त को नेवरा कालेज रोड पर स्थित घर में अकेली रह रही महिला की एक युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी.. महिला और आरोपी का अवैध संबंध था. रात में दोनों के बीच विवाद हुआ गुस्से में आकर युवक ने महिला की हत्या कर दी.. नेवरा में हुए दोनों अंधे कत्ल थे.लेकिन पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था.. इसके पहले छतोद में एक युवक ने चरित्र शंका को लेकर हत्या कर दी ..इसी तरह टाकिज के पीछे नाबालिगो ने नशे की हालत में एक युवक की पत्थर से कुचल हत्या कर दी ..इसी तरह नेवरा तुलसी में एक युवक की प्रेम प्रसग के चलते प्रेमिका के भाई ने हत्या कर दी .पुलिस नेवरा के रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ..इसके पहले तिल्दा ब्लाक के एक ग्राम बेलदार सिवनी थाना खरोरा में एक लडकी की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी ..बाद में युवक गिरफ्तार किया गया …

