Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़तमनार में हिंसक झड़प मामले में कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय...

तमनार में हिंसक झड़प मामले में कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय जांच समिति,धनेंद्र साहू को बनाया गया संजोयक

रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़जिले के तमनार  इलाके में शनिवार को कोयला खनन परियोजना के विरोध में चल रहा शांतिपूर्ण धरना अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें दो अधिकारियों समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात इतने बेकाबू हो गए कि उपद्रवियों ने सरकारी वाहनों और निजी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जांच समिति गठित की है।

पार्टी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस जांच समिति में 9 सदस्यों की जगह दी गई है। पार्टी ने पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू को जांच समिति का संयोजक नियुक्त किया है। जांच समिति में पूर्व मंत्री शिव डहरिया और उमेश पटेल के साथ विधायक लालजीत राठिया, इंदरशाह मांडवी, उत्तरी जांगड़े और जनक ध्रुव को सदस्य बनाया गया है। समिति के सभी सदस्य घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और पूरे मामले की विस्तृत जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में JPL कोयला खदान के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने तमनार थाना की थाना प्रभारी कमला पुषाम को लात मारी। हमले में TI घायल हो गईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। SDOP अनिल विश्वकर्मा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को रायगढ़ रेफर किया गया। हमले के बाद हालात इतने बिगड़े कि पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस तक जला दी गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments