Wednesday, January 28, 2026
Homeछत्तीसगढ़CG।कोरबा।NRWS: नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मोबाइल में लिखे सुसाइड...

CG।कोरबा।NRWS: नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मोबाइल में लिखे सुसाइड नोट में. तीन युवकों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार ,,,,

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें तीन युवकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शुभम ने सुसाइड नोट में लिखा, ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरा जीना हराम कर दिए हैं। मेरा इधर-उधर जाना बंद कर दिए हैं।

पूछताछ में पता चला है कि मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि शुभम पेट शॉप में काम करता था, वहां सैलरी नहीं मिलती थी। उसके चेक को लेकर उसे ब्लैकमेल करते थे। हालांकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।यह घटना कोरबा नगर के 15 ब्लॉक कॉलोनी से लगे झोपड़पट्टी इलाके की है। जहां शुभम साहू अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। शुभम घर में अकेला था।उसने अपने पिता को फोन कर खाने के बारे में पूछा।

सुसाइड से पहले उसने अपने पिता मुकेश कुमार साहू को फोन किया। उसने पूछा कि पापा खाना खाने आओगे कि नहीं। मुकेश ने बेटे से कहा, काम पर हूं तुम खाना खा लेना। इस दौरान मुकेश ने बेटे से कुत्ते को पानी देने और कपड़े भिगोने की बात कही।और थोड़ी देर बाद मुकेश की मां ने दरवाजे के बीच से झांककर देखी तो कमरे में शुभम रस्सी लटका हुआ दिखा”’मां ने तुरंत बड़े भाई को बुलाया तो उन्होंने भी कमरे में देखा तो शुभम फंदे से लटका हुआ था।कुछ घंटों बाद पड़ोसियों ने उसके पिता को सूचना दी, जिसके बाद जब वे घर पहुंचे तो देखा कि शुभम ने कमरे के अंदर फांसी लगा ली थी। इसके बाद दरवाजे को धक्का देकर उसे फंदे से नीचे उतारा…शुभम के पिता, मुकेश कुमार साहू ने बताया कि उसका बेटा जानवरों से बहुत प्यार करता था और ‘पैट शॉप’ में काम करता था, जहां वह डॉग, कैट, बर्ड्स और फिश की देखभाल करता था।

पिता का कहना है कि शुभम ने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने तीन युवकों द्वारा लगातार परेशान किए जाने का जिक्र किया है। शुभम ने सुसाइड नोट में लिखा, ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरा जीना हराम कर दिए हैं। मेरा इधर-उधर जाना बंद कर दिए हैं।सुसाइड नोट में शुभम तिवारी और आशीष कदम के नाम सामने आए हैं। तीसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पिता ने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।..घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसमें मिले सुसाइड नोट की जांच कर रही है। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मोबाइल में जो कुछ लिखा गया है, वह सच्चाई के कितने करीब है और परिजनों के आरोप कितने सही हैं।

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments