तिल्दा नेवरा -रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा से एक बड़ा मामला सामने आया है,,बताया जा रहा है कि तिल्दा नेवरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ग्राम तुलसी में आज होने वाले उप सरपंच के चुनाव में बड़ा बवाल हो गया । दरअसल उप सरपंच के लिए शुरू हुई वोटिंग के पहले सरपंच और 5 पंच अचानक गायब हो गए,
तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में आज शनिवार को उपसरपंच का चुनाव होना तय किया गया था। चुनाव के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर लिए जाने के बाद पच मनीष वर्मा और दीनू शर्मा द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया ।और निर्धरित समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई दो पंचो के द्वारा मतदान करने बाद सरपंच और 5 पंचो का अपहरण कर लिए जाने की बात पर बवाल हो गया, जिसके बाद बाकी पंचों ने वोट डालने से इनकार कर दिया । पांचों का कहना था कि जब तक सरपंच और5 पंच नहीं आएंगे वे वोटिंग नहीं करेंगे। स्थिति को बिगड़ते देखपुलिस को सुचना दी गई टी आई दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई गए ।
सबसे पहले टी आई ने मामले को शांत कराया और जिस व्यक्ति के घर में सरपंच और पंचों को रखा गया था वहां जाकर सभी को घर से बाहर बुलवाया उसके बाद सरपंच पंचों के साथ वोट देने के लिए ग्राम पंचायत पहुंच गए। और पुलिस सुरक्षा के बीच सभी ने उपसरपंच चुनाव में हिस्सा लिया। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के आधे घंटे के बाद गिनती शुरू हुई, कुछ देर बाद मनीषा वर्मा के उप सरपंच चुनलिए जाने का ऐलान किया गया।मनीषा वर्मा को 11 और दीनू शर्मा को 10 वोट मिले। चुनाव जीतने के बाद मनीषा ने कहा कि गांव वालों ने पहले मुझे पांच बनाया और उसके बाद सभी पंचों ने मिलकर मुझे उपसरपंच बनाने में मदद की है। आज महिला दिवस है और महिला को जीत का तोहफा दिया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरपंच के साथ मिलकर गांव का विकास करूंगी