रायपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 मार्च से 8 मार्च तक महिला मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का थीम “सशक्त महिला, समृद्ध महिला” रखा गया है। इस मेले में पूरे प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। समूहों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे अपने उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें।
इसके अलावा, 8 मार्च को साइंस कॉलेज ग्राउंड में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘महतारी वंदन योजना’ के एक वर्ष पूर्ण होने पर 13वीं किस्त का भुगतान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से दो दिन की यात्रा पर गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा तथा नगर हवेली और दमन व दीव पहुंचेंगे। इस दौरान वे सूरत, नवसारी और दमन के सिलवासा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री का आज सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद सूरत में प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। नवसारी में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। स्व-सहायता समूहों की 2.5 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान करेंगे।