बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, टक्कर होते ही कार में स्पार्किंग हो गई और देखते ही देखते कार आग के हवाले हो गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य 4 व्यक्ति भी गभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुचाया . घटना आज तड़के सुबह की है.
भिलाई दुर्ग से 5 व्यक्ति कार से रामपायली थाने के मुरमाड़ी में विवाह समरोह मे शामिल होने गाए थे, जहां से वे विवाह संपन्न होने के बाद भिलाई वापस लौट रहे थे.तभी पुनी गांव के पास उनकी कार नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में आग लग गई. हादसे में घायल सत्या के बताए अनुसार पेड़ से टकराते ही कार के चारों दरवाजे खुल गए, जिससे चार लोग दूर जा गिरे, वहीं एक व्यक्ति खमरिया दुर्ग भिलाई निवासी राकेश श्रीवास व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने कार के अंदर शव को जलता हुआ देखकर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
कार सवार सत्यप्रकाश पटले और कृष्णा साहू को गोंदिया रेफर किया गया है। श्लोक जोशी (29) और विक्रम खांडे (19) का इलाज बालाघाट जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।