Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़आइए देखते है छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट में

आइए देखते है छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट में

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

भिलाई में कार को बम से उड़ाने का LIVE VIDEO
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम यानी 28 जनवरी को बिलासपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें से यह पहली ट्रेन है। श्रद्धालु डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा पूरी करेंगे। प्रयागराज में ठहरने और रहने की भी फ्री व्यवस्था है।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन…सैकड़ों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि जवान स्ट्रॉन्ग रूम में EVM की सुरक्षा में तैनात था। गोली चलने से कमरे की ट्यूबलाइट भी फूट गई है। दीवार पर गड्ढा बन गया है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली…स्ट्रॉन्ग-रूम में था तैनात

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मामूली डांट पर गुस्साए बेटे ने अपने मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी बेटा घर का सामान कुएं में फेंक रहा था। मां ने उसे ऐसा करने से मना किया और डांट लगाई थी। इस पर उसने मां की जान ले ली और जंगल की ओर भाग गया। घर में खून से लथपथ मां को देख बेटी ने तुरंत चीख-पुकार कर पड़ोसियों को बुलाया। घटना नरहरपुर थाने की है।

कांकेर में मां ने डांटा तो पीटकर कर दी हत्या

रायपुर सेंट्रल जेल में एक अफ्रीकन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने अपने गमछे की रस्सी बनाकर सेल की रॉड में फंसाया। फिर फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर खाने की खराब व्यवस्था को लेकर अफ्रीकन मूल के कैदी लगातार विरोध कर रहे थे। आशंका है कि परेशान होकर एक कैदी ने आत्महत्या कर ली।
:रायपुर सेंट्रल जेल में अफ्रीकन कैदी ने लगाई फांसी:

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। 26 जनवरी को युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रेशम लाल सिदार (26) ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवती को रेप कर मार डाला…अर्धनग्न मिली लाश

अंबिकापुर में कार सवार युवकों ने गौरव पथ में एक युवक के अपहरण की कोशिश की। मामले का CCTV फुटेज वायरल हुआ है। युवक ने मणिपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया गया है।

कार सवारों ने की युवक के अपहरण की कोशिश

रायपुर में पैसे लेकर साइबर ठगों के लिए बैंक खाता खुलवाने के मामले में 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से ब्रोकरों से पैसे लेकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाया था। ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस अब तक तीन नाइजीरियन समेत 68 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रायपुर में पैसे लेकर साइबर ठगों के बैंक एकाउंट खोले

छत्तीसगढ़ पंचायती राजअधिनियम में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका हाइकोर्ट ने खारिज कर दी है।सुनवाई के दौरान शासन की ओर से बताया गया कि विधेयक पर अभी बजट सत्र में चर्चा होनी है,इसलिए याचिका को अयोग्य करार दिया है।
पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

नगर निगम रायपुर के मेयर पद के लिए बीजेपी की प्रत्याशी मीनल चौबे ने मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह ‘बंटोगे तो कटोगे’की तर्ज पर ‘बंटोगे तो फिर लुटोगे’, का नारा लगाया।

‘बंटोगे तो फिर लुटोगे’;नामांकन रैली में लगे नारे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments