Thursday, January 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़मेष, सिंह और धनु राशि वालों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, जानें...

मेष, सिंह और धनु राशि वालों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, जानें अन्य राशियों का हाल

आज 30 अक्टूबर का राशिफल
मेष-आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला रहेगा। आपके विरोधी भी प्रबल रहेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि -से आसानी मात दे सकेंगे। आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें गड़बड़ी होने से आपको अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है। किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी।
विज्ञापन

वृषभ –आज का दिन आपके लिए किसी धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें, क्योंकि उसमें आपसे कुछ गड़बड़ी होने की संभावना है। किसी से आप कोई मन की बात शेयर कर सकते हैं। लेकिन बाद में वह उसका फायदा उठा सकते हैं। लेन देन से संबंधित मामलों मे आपको सूझबूझ दिखाने की आवश्यकता है।
मिथुन –आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।
कर्क –आज का दिन किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी नए काम का हिस्सा बनेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जीवनसाथी से यदि आपकी कोई खटपट चल रही है, तो आप उसे मनाने की पूरी कोशिश करें। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments