Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़IND vs NZ: सैंटनर ने 13 विकेट लेकर मचाई तबाही, भारत की...

IND vs NZ: सैंटनर ने 13 विकेट लेकर मचाई तबाही, भारत की पुणे में शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

नई दिल्ली. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा है. पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया 113 से हार गई. न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने भारत की नाक में दम कर दिया. उन्होंने कुल विकेट लेकर टीम इंडिया को परेशान किया. पहली पारी में सैंटनर ने 7 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर ही ऑल आउट हो गई. भारत के लिए सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली.
भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट सीरीज में घुटने टेक दिए. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम पुणे में भी फ्लॉप साबित हुई. दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर ढेर हो गई जबकि दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका. न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई.

मिचेल सैंटनर का कहर
टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी. पहली पारी में इस स्पिनर ने 19.3 ओवर में महज 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में भी उन्होंने कहर बरपाया और 6  विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इस मैच में सैंटनर ने कुल 12 विकेट झटके जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने कभी एक पारी में 5 विकेट भी हासिल नहीं किए थे. सैंटनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 34 रन देकर 3 विकेट लेने का था.

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती भारत में सीरीज
1955 से भारत का दौरा करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड की टीम ने जब भी भारत का दौरा किया नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया. साल1969-1970 और साल 2003-2004 में न्यूजीलैंड की भारत में टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी. भारत पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारा है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments