Thursday, January 29, 2026
Homeदेश विदेशइजरायल ने ईरान पर कर दिया हमला, तेहरान के पास 5 धमाके

इजरायल ने ईरान पर कर दिया हमला, तेहरान के पास 5 धमाके

मध्य पूर्व में अब ईरान और इजरायल के बीच सीधी जंग की आशंका प्रबल हो गी है. बीती रात इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की राजधानी तेहरान के पास कम से कम पांच जोरदार धमाकों के आवाज सुने गए. सोशल मीडिया पर आई कई रिपोर्ट में ऐसे धमाकों की बात कही गई है.

गौरतलब है कि हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद ईरानी ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी. उसके बाद से इस बात की प्रबल आशंका था कि इजरायली भी जवाबी कार्रवाई करेगा. इजरायली सेना आईडीएफ ने इन हमलों की पुष्टि की है. उसने कहा है कि ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि ईरान की ओर से लगातार हो रहे हमलों के जवाब में इजरायल की डिफेंस फोर्स ईरन के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है. उधर, ईरान की तास्नीम एजेंसी ने कहा कि राजधानी तेहरान में स्थिति सामान्य है.

इस हमले से ईरान को कितना नुकसान हुआ है. इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इस बीच ईरान की ओर जारी एक वीडियो में यह दिख रहा है कि तेहरान के इमाम खुमैनी एयरपोर्ट पर स्थित समान्य है. फ्लाइट सेवा नॉर्मल चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने तेहरान के तीन ठिकानों पर हमले किए हैं. यह भी दावा किया गया है कि ईरान के एयर डिफेंस ने सभी इजरायली हमलों को सफलतापूर्वक नकाम कर दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments