झांसी यूपी में करवा चौथ के दिन एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुरे देश में जहा सुहागिन महिलाए निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु के लिए मंगल कामनाए कामनाए कर रही थी……. दूसरी तरफ एक पति अपने पत्नी की शराब पीने की लत से परेशान तथा आर्थिक तंगी से मजबूर होकर महिला थाने में गुहार लगाने पहुचा था.., पीढित पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी रोज शराब पीती है और उसको भी जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे में कर देती है……। वह रोज-रोज इस महंगाई में पत्नी को शराब नहीं पिला सकता है…। इतना ही नही जब परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग हुई तो…. दोनों के बीच मौके पर ही तकरार होने लगी..।
यह अजीबो-गरीब मामला यूपी के झांसी जिले का है…. करवा चौथ के दिन सामने आए इस मामले सुनकर महिला थाने की पुलिस भी हैरान हो गई …..| दरअसल पुलिस के सामने इस तरह के मामले पुरषों के खिलाफ महिलाए थाना पहुचती है ….|.लेकिन इस बार फरियादी महिला नही बल्कि एक पुरुष था जो अपनी शराबी पत्नी से परेशांन होकर थाना पहुचा था …..उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शराब पीती है और उसको भी शराब पीने के लिए जिद करती है।
पति का आरोप है कि शाम होते ही उसकी पत्नी शराब पीने लगती है। इसके साथ ही उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे में कर देती है। वह रोज-रोज इस महंगाई में पत्नी को शराब नहीं पिला सकता है। लेकिन पत्नी दारु पीने के लिए रोज जबरदस्ती करती है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि काउंसलिंग के दौरान दोनों आपस में साथ रहने को राजी हो गए। जिस पर थाने से ही दोनों को विदा किया गया।
करवा चौथ के दिन महिला थाने में आयोजित परामर्श केंद्र में सुनवाई और कांउसलिंग के दौरान पांच दंपतियों को समझा कर आपनी मनमुटाव और गिले शिकवे दूर किए गए। इस दौरान थाने से ही पांच दंपतियों को विदा किया गया।

