Friday, December 27, 2024
Homeदेश विदेशनेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्लेन, टेक ऑफ के...

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्लेन, टेक ऑफ के दौरान लगी आग,19 लोग थे सवार

काठमांडू: नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि सूर्या एयराइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे. उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई.फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ी हैं. इस प्लेन क्रैश में कई के मारे जाने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है. तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में जानकारी मिल सके.

इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments