Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़एक ही गांव में एक साथ जलेंगी 19 लाशें, मरने वालों में...

एक ही गांव में एक साथ जलेंगी 19 लाशें, मरने वालों में 18 महिलाएं, चार लड़ रहे जिंदगी की जंग

पिकअप में करीब 36 लोग सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ है। पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ।
कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में घायल चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दरअसल यह हादसा पिकअप के पलटने की वजह से हुआ। पिकअप में करीब 36 लोग सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ है। पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने  पंडरिया जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।

एक ही गांव के रहने वाले हैं सभी 

सभी मृतक सेमरहा गांव के रहने वाले हैं कल मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में मरने वाले 13 लोगों के शवों को पोस्टमार्मट के लिए पंडरिया के सरकारी अस्पताल और पांच शवों का कुकदूर के सरकारी अस्पताल वहीं एक शव को कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया है। जिस सड़क में यह हादसा हुआ है वह प्रधानमंत्री सड़क में आती है। ये कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती है। इसके बाद मध्य प्रदेश शुरू हो जाता है। घटना स्थल सुदुर वनांचल और पहाड़ी क्षेत्र में आता है। यहां पर मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता।
पिकअप में सवार थे 36 लोग 

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा है। पिकअप में 36 लोग सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सभी वापस आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ है।
इन लोगों ने गंवाई हादसे में जान
1-मीराबाई
2-टीकू बाई
3-सिरदारी
4-जनियाबाई
5-मुंगिया बाई
6-झंगलो बाई
7-सियाबाई
8-किरण
9-पटोरीन बाई
10-धनैया बाई
11-शांति बाई
12-प्यारी बाई
13-सोनम बाई
14-बिस्मत बाई
15-लीलाबाई
16-परसदिया बाई
17-भारती
18-सूक्ति बाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments